Monday, December 15

अमेरिका में पुराने फोटो वाले आवेदन होंगे रिजेक्ट, स्टूडेंट-वर्कर्स के लिए नया नियम लागू

अमेरिका में स्टूडेंट और वर्क वीजा के लिए आवेदन करने वालों के लिए USCIS ने फोटो नियम कड़े कर दिए हैं। नए नियम के अनुसार, अब तीन साल से ज्यादा पुराने फोटो स्वीकार नहीं होंगे। यानी जो आवेदक पुराने फोटो के साथ आवेदन करेंगे, उनका आवेदन रद्द किया जा सकता है।

This slideshow requires JavaScript.

नए नियम के मुख्य बिंदु:

  • सिर्फ USCIS या मान्यता प्राप्त एजेंसी द्वारा ली गई फोटो ही मान्य होगी।
  • खुद से जमा किए गए फोटो अब स्वीकार नहीं होंगे।
  • नया नियम उन डॉक्यूमेंट्स पर लागू है जिनमें बायोमेट्रिक की आवश्यकता नहीं होती, जैसे:
    • Form N-561 (सर्टिफिकेट ऑफ सिटिजनशिप)
    • Form I-551 (ग्रीन कार्ड)
    • Form I-766 (EAD – रोजगार प्राधिकरण दस्तावेज़)

पुराने नियम और बदलाव:
पहले पुराने फोटो की सीमा 10 साल थी। कोविड-19 महामारी के दौरान और पुरानी फोटो के इस्तेमाल की छूट दी गई थी। लेकिन अब इसे घटाकर 3 साल कर दिया गया है। USCIS के अनुसार, 10 साल में आवेदक की पहचान बदल जाती है, जिससे वेरिफिकेशन में समस्या आती थी।

कौन छूट पाएगा:
Form N-400 (नेचुरलाइजेशन), Form N-600 (सर्टिफिकेट ऑफ सिटिजनशिप), Form I-90 (ग्रीन कार्ड रिप्लेसमेंट) और Form I-485 (परमानेंट रेजिडेंट रजिस्ट्रेशन/एडजस्ट स्टेटस) में आवेदन करने वाले नए बायोमेट्रिक और फोटो के लिए इस नियम से छूट प्राप्त करेंगे।

सलाह:
स्टूडेंट और वर्क वीजा के लिए आवेदन करने वाले सभी भारतीय आवेदकों को अपनी फोटो अपडेट करना जरूरी है और केवल मान्यता प्राप्त एजेंसी से ली गई फोटो का इस्तेमाल करें।

Leave a Reply