
जबलपुर जिले में समर्थन मूल्य (MSP) पर धान की खरीदी जारी है। अब तक 404 किसानों से कुल 34,834.70 क्विंटल धान की खरीदी 31 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से की जा चुकी है। जिले में इस वर्ष धान उपार्जन के लिए 84 केंद्र स्थापित किए गए हैं।
कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा की जानकारी के अनुसार, इस वर्ष 55,091 किसानों ने कुल 88,858 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए पंजीकरण कराया है। इसमें से 12,019 किसानों ने स्लॉट बुकिंग कर ली है।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने निर्देश दिए हैं कि किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं और कलेक्टर स्वयं प्रतिदिन उपार्जन की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।
किसानों से आग्रह किया गया है कि वे केवल स्लॉट बुक की गई मात्रा ही केंद्र पर लाएं, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।
