Wednesday, December 10

इंदौर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही: अवैध मदिरा के साथ आरोपी गिरफ्तार

कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर आबकारी टीम ने शहरी क्षेत्र में अवैध मदिरा के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की। आज की कार्यवाही में टीम ने शंका के आधार पर एक दोपहिया वाहन को रोककर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान वाहन में रखी दो पेटियों में से एक में 50 पाव देशी मदिरा (प्लेन) और दूसरी में 12 बोतल लण्डन प्राइड विदेशी मदिरा पाई गई। आरोपी विपुल, पिता श्री रामलाल तिवारी, निवासी मच्छी बाजार, इंदौर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 (1) क के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जब्त मदिरा और वाहन की कुल कीमत ₹76,910 आंकी गई है।

टीप: फोटो सहित समाचार अखबार में प्रकाशित करने योग्य।

Leave a Reply