
ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज का पहला टेस्ट केवल दो दिन में गंवाने के बाद इंग्लैंड अब ब्रिसबेन के गाबा में 3 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में अपनी किस्मत बदलने उतरेगा। यह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट होगा और लाल बॉल की जगह पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा।
टीम में बदलाव और रणनीति
इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए मार्क वुड को बाहर किया और उनकी जगह विल जैक्स को शामिल किया। विल जैक्स ऑपनिंग बल्लेबाज हैं, लेकिन टीम की ओपनिंग पहले ही तय होने के कारण उन्हें लोअर-मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी होगी।
विल जैक्स अब तक इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 89 रन बनाए हैं। जैक्स बल्लेबाजी के साथ-साथ कामचलाऊ गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उनके फर्स्ट क्लास करियर में 4 शतक और 2591 रन हैं, साथ ही 49 विकेट भी हैं।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।
पहला टेस्ट 2 दिन में गंवाया था
इंग्लैंड पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहा था। पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अपने बेस्ट बॉलिंग अटैक के बिना खेला, फिर भी इंग्लिश बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने दब गए। कप्तान पैट कमिंस और जोस हेज़लवुड चोट के कारण नहीं खेल पाए।
बल्लेबाजी को मजबूत करने की कोशिश
पहले टेस्ट में फेल हो चुकी बल्लेबाजी को सुधारने के लिए इंग्लैंड ने इस बार तीन गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है। टीम में 8 ऑलराउंडर्स शामिल हैं, जिससे बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूती मिली है। इंग्लैंड की कोशिश होगी कि गाबा में अपनी बल्लेबाजी का मजबूत प्रदर्शन कर सके और ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दे।