Tuesday, December 2

लगातार फ्लॉप होने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने बोला बल्ला, महाराष्ट्र के खिलाफ ठोका तूफानी शतक

नई दिल्ली/कोलकाता: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में लगातार फ्लॉप चल रहे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए महाराष्ट्र के खिलाफ धमाकेदार वापसी की। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए ग्रुप स्टेज मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 61 गेंद में 108 रन बनाकर अपने बल्ले से सबको चौंका दिया।

तूफानी शतक और विस्फोटक पारी

सूर्यवंशी की इस पारी में 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 177.05 रहा। इस विस्फोटक प्रदर्शन के दम पर बिहार ने 3 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 176 रन बनाए। इससे पहले सूर्यवंशी तीनों मैचों में सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने अपना दम दिखाया और गेंदबाजों की धुनाई की।

राजस्थान रॉयल्स ने किया रिटेन

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को रिटेन कर लिया है। वैभव ने आईपीएल 2025 में डेब्यू करते ही 35 बॉल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक ठोककर सबसे युवा खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 7 मुकाबलों में 252 रन बनाए और स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर रहा।

एशिया कप 2025 में भी दिखा धमाका

हाल ही में राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में वैभव ने 42 गेंद में 144 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 324.85 रहा और उन्होंने 11 चौके व 15 छक्के लगाए।

IPL 2026 में बड़ी भूमिका

वैभव सूर्यवंशी की इस तूफानी फॉर्म से यह साफ है कि आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स के लिए वे अहम खिलाड़ी साबित होंगे। युवा बल्लेबाज का यह प्रदर्शन उनके करियर और आगामी सीज़न के लिए सकारात्मक संकेत देता है।

Leave a Reply