Tuesday, December 2

SMAT 2025: इशान किशन शतक से चूके, सौराष्ट्र के गेंदबाजों की उड़ा दी धूल

अहमदाबाद: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बल्लेबाजों का कहर लगातार जारी है। झारखंड के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम के ग्राउंड-बी पर सौराष्ट्र की गेंदबाजी को धूल चटा दी। इशान ने महज 50 गेंद में 93 रन की धुआंधार पारी खेली, लेकिन दुर्भाग्यवश शतक से सिर्फ 7 रन पीछे रह गए

चौकों-छक्कों से सजी विस्फोटक पारी

इशान किशन ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। शुरुआत से ही आक्रामक रहे किशन ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों पर जमकर शॉट लगाए। जब इशान 49 गेंद में 93 रन पर थे, तब जयदेव उनादकट ने उन्हें रुचिर अहीर के हाथों कैच करा पारी का अंत किया।

सीजन में रनों के लिहाज से तीसरे नंबर पर

इस पारी के साथ इशान किशन SMAT 2025 में रनों के लिहाज से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। चार मैचों में उन्होंने 1 शतक और 1 फिफ्टी की मदद से कुल 217 रन बनाए हैं। उनसे आगे केवल 18 वर्षीय आयुष महात्रे (253 रन) और के. चंदाला (229 रन) हैं। किशन का स्ट्राइक रेट इस सीजन में 263.29 का रहा है और उन्होंने अब तक 4 मैच में 24 चौके और 11 छक्के लगाए हैं।

त्रिपुरा ने दिल्ली को हराकर मचाया तहलका

मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम के ग्राउंड-ए पर त्रिपुरा ने एक बड़ा कारनामा किया। त्रिपुरा ने दिल्ली को 12 रन से हराकर सबको चौंका दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी।

Leave a Reply