Saturday, December 13

जोहो के फाउंडर श्रीधर वेम्बु ने किया एआई का जमकर गुणगान, तीन हफ्तों का काम अब सिर्फ एक दिन में!

नई दिल्ली: जोहो कंपनी के सह-संस्थापक श्रीधर वेम्बु ने हाल ही में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की ताकत और काम को बढ़ाने वाली भूमिका को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी में अब अनुभवी इंजीनियर तीन हफ्तों का काम सिर्फ एक दिन में पूरा कर रहे हैं। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की, जिसके बाद टेक जगत में यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।

This slideshow requires JavaScript.

एआई का इस्तेमाल और फायदे
श्रीधर वेम्बु के अनुसार, कंपनी में एआई को जबरदस्ती लागू नहीं किया जाता। इंजीनियर खुद तय करते हैं कि कब और कैसे इसका इस्तेमाल करना है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यूजर इंटरफेस से जुड़े जटिल काम, जिनमें परफॉर्मेंस बहुत महत्वपूर्ण होती है, पहले तीन हफ्तों में पूरे होते थे। लेकिन अब एआई की मदद से वही काम एक ही दिन में पूरा हो जाता है। इंजीनियर मुख्य ढांचा तैयार करते हैं और एआई छोटे-छोटे हिस्सों को भर देता है, जिससे इंसान का समय बचता है और वे अधिक क्रिएटिव कार्यों पर ध्यान दे पाते हैं।

एआई से काम की क्वालिटी भी सुनिश्चित
वेम्बु ने यह भी स्पष्ट किया कि एआई इंसान की जगह नहीं ले रहा, बल्कि उसकी स्किल्स बढ़ा रहा है। कंपनी में एआई द्वारा तैयार किए गए कोड की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है, ताकि कोई गलती न हो।

जोहो में तेजी से बढ़ रहा एआई का इस्तेमाल
जोहो ने अपने सभी प्रोडक्ट्स में एआई को शामिल करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में जिया एजेंट्स नामक नई सुविधा पेश की है। ये वर्चुअल वर्कर सेल्स, ह्यूमन रिसोर्स, कस्टमर सपोर्ट और अन्य कार्यों में मदद करते हैं। इसके अलावा, जिया एजेंट स्टूडियो की मदद से कोई भी व्यक्ति बिना कोडिंग के अपने अनुसार एजेंट बना सकता है। छोटे और मध्यम व्यवसाय भी इससे बड़े काम कर सकते हैं।

लो-कोड प्लेटफॉर्म जोहो क्रिएटर में को-क्रिएटर नामक एआई असिस्टेंट जोड़ा गया है, जो सामान्य भाषा में दिए गए निर्देशों के आधार पर ऐप, डेटा स्ट्रक्चर और पूरी प्रोसेस तैयार कर देता है।

कौनसे काम कर रहा एआई?
एआई की वजह से जूनियर और सीनियर इंजीनियर दोनों अधिक उत्पादक हो रहे हैं। बोरिंग और रिपीट होने वाले काम एआई संभाल रहा है, जिससे इंसान क्रिएटिव कार्यों पर फोकस कर सकते हैं। कंपनी में डेटा सुरक्षा और क्वालिटी सुनिश्चित करते हुए एआई का इस्तेमाल सावधानी से हो रहा है।

श्रीधर वेम्बु का कहना है कि यह बदलाव जोहो को टेक्नोलॉजी की दुनिया में आगे रख रहा है और छोटे-बड़े व्यवसाय अब एआई के माध्यम से तेजी से उन्नति कर सकते हैं।

Leave a Reply