ईवीएम का वीडियो बनाना पड़ा भारी: बिहार में चार लोगों पर एफआईआर, चुनाव आयोग की सख्त कार्रवाई
मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल से वोटिंग रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो, आरा, गोपालगंज और सारण जिलों में दर्ज हुई प्राथमिकीबिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुछ मतदाताओं द्वारा ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) पर वोट डालते समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करने का मामला सामने आया है। इस गंभीर उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
अधिकारियों के मुताबिक, ये मामले आरा, गोपालगंज और सारण जिलों में दर्ज किए गए हैं — गोपालगंज में दो लोगों पर, जबकि आरा और सारण में एक-एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है।
कानूनी उल्लंघन और जांच शुरूपुलिस ने बताया कि मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल फोन ले जाना और ईवीएम की रिकॉर्डिंग करना चुनाव आचार संहिता एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है। इसके साथ ही यह सरकारी कार्यों में बाधा डालने और विधि-व...









