लखनऊ: आजम खान ने मुलाकात के बाद कही यह बड़ी बात, कहा – मेरे परिवार के साथ अन्याय हुआ
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करने उनके लखनऊ स्थित आवास पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच लगभग 30 मिनट तक बातचीत हुई। इस मुलाकात को सपा के भीतर राजनीतिक हलचल और भविष्य की रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
🔹 आजम खान का बयान
मुलाकात के बाद आजम खान ने पत्रकारों से कोई विस्तृत जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने केवल यह कहा कि:
“मेरे परिवार के साथ बहुत अन्याय हुआ है।”
“मैं अपना दर्द और अनुभव साझा करने आया था।”
आजम की यह प्रतिक्रिया उन चर्चाओं के बीच आई है, जिसमें उनके राजनीतिक कदम और पार्टी में संभावित बदलाव को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।
🔹 पिछली मुलाकात और नेताओं से बैठक
कुछ दिन पहले अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे थे और आजम खान से मुलाकात की थी। इसके अलावा गुरुवार को आजम खान ने कई नेताओं से भी मुलाकात की।...









