
कानपुर (बिल्हौर): सोमवार देर शाम बिल्हौर कस्बे में गेस्ट हॉउस के पीछे एक खेत में मवेशियों के अवशेष मिलने का वीडियो वायरल होने के बाद माहौल गरम हो गया। विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोकशी का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया।
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात किया गया। एसडीएम ने पशु चिकित्सक को बुलाकर अवशेषों का पोस्टमार्टम कराया।
पुलिस की कार्रवाई:
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार ने बताया कि मवेशियों के कटान की सूचना के बावजूद कार्रवाई न करने पर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज, कस्बा प्रभारी प्रेमवीर सिंह, हल्का प्रभारी आफताब आलम और हेड कांस्टेबल दिलीप गंगवार को निलंबित कर दिया गया।
इसके साथ ही खेत मालिक शाकिर और कस्बा निवासी रहमान कुरैशी समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। शाकिर के गोदाम में अवशेष होने की सूचना पर एडीसीपी ने गोदाम सील कर दिया।
पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कर्मियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।