Tuesday, January 13

बाराबंकी में चोर की नायाब चाल: शटर काटकर 15 लाख के मोबाइल ले गया

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी सिटी कोतवाली क्षेत्र के मुंशीगंज में एक मोबाइल शॉप से चोर ने दो बोरी में करीब 15 लाख रुपये के मोबाइल फोन चोरी कर लिए। घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया।

 

दुकान मालिक ताहा हसीब ने बताया कि उनके मामा ने सोमवार सुबह दुकान का शटर खुला देखा। पुलिस ने फुटेज जांची तो पता चला कि चोर रात करीब एक बजे दुकान के बाहर बिस्तर लेकर सोने का बहाना कर आया। उसने कपड़ों में छिपाकर लाए कटर से शटर काट डाला और दो बोरी मोबाइल लेकर फरार हो गया।

 

पुलिस की कार्रवाई:

सूचना पर सिटी चौकी इंचार्ज संजीव प्रकाश और जिला अस्पताल चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शुक्ला मौके पर पहुंचे। CCTV फुटेज के आधार पर तलाशी ली गई और दोनों बोरी पेड़ों के बीच जमीन में रखी मिली, जिनमें चोरी हुए 15 लाख रुपये कीमत के मोबाइल बरामद हुए।

 

हालांकि, अभी करीब दो लाख रुपये कीमत के मोबाइल बरामद नहीं हो पाए हैं। पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

 

Leave a Reply