Tuesday, January 13

प्रयागराज माघ मेला: 18 जनवरी तक नो व्हीकल जोन, ट्रैफिक डायवर्जन लागू

 

This slideshow requires JavaScript.

प्रयागराज: माघ मेला 2026 में स्नान के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था कड़ी कर दी है। महाकुंभ से सीख लेते हुए मेला क्षेत्र में 18 जनवरी तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। भारी वाहनों को डायवर्जन मार्गों पर मोड़ दिया जाएगा, जबकि आवश्यक सेवाओं और एंबुलेंस को छूट रहेगी।

 

मकर संक्रांति का मुख्य स्नान 15 जनवरी को है, लेकिन श्रद्धालु 14 जनवरी से ही संगम क्षेत्र में पहुंचना शुरू कर देंगे। इसलिए 13 जनवरी की रात आठ बजे से भारी वाहनों को नो इंट्री प्वाइंट पर रोक दिया गया।

 

मुख्य ट्रैफिक निर्देश:

 

प्रयागराज शहर, कानपुर और लखनऊ मार्ग से आने वाले श्रद्धालु पहले निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन खड़े कर पैदल संगम घाटों पर स्नान करेंगे।

जौनपुर और वाराणसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु ओल्ड जीटी कछार, महुआबाग और सोहम आश्रम पार्किंग का उपयोग करेंगे।

मिर्जापुर-रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालु देवरख कछार, गंजिया और नव प्रयागम् पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल स्नान घाटों तक जाएंगे।

 

महत्वपूर्ण सूचना:

 

पैंट्रून पुलों पर एकल मार्ग व्यवस्था लागू रहेगी।

पैंट्रून पुल नं. 3, 5, 7 पर परेड से झूंसी की ओर और पुल नं. 4, 6 से झूंसी से परेड की ओर जाने की अनुमति होगी।

पुल नं. 1 और 2 रिजर्व रखे गए हैं।

मेला क्षेत्र के संगम स्नान घाटों पर वाहन लाना व पार्क करना प्रतिबंधित है।

सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा और अक्षयवट दर्शन बंद रहेगा।

 

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पार्किंग और निर्धारित मार्गों का पालन करें और स्नान के दौरान अनुशासन बनाए रखें।

Leave a Reply