दीपिका कक्कड़ की जंग कैंसर से: सर्जरी में हटाया गया 11 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर, शोएब ने बताया—अब धीरे-धीरे हो रही हैं ठीक
मुंबई। छोटे पर्दे की लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों स्टेज-2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। हालांकि अब उनकी सर्जरी सफलतापूर्वक हो चुकी है और वह धीरे-धीरे रिकवरी की राह पर हैं। हाल ही में उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर दीपिका की सेहत से जुड़ा अपडेट साझा करते हुए बताया कि हर तीन महीने में उनकी नियमित जांच जारी है और अब वह ‘टार्गेटेड थैरेपी’ पर हैं।
🏥 सर्जरी में लिवर का 22% हिस्सा और 11 सेंटीमीटर का ट्यूमर हटाया गया
डॉक्टरों ने सर्जरी के दौरान दीपिका के लिवर का करीब 22% हिस्सा और 11 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर निकाल दिया था। अब उन्हें रोजाना दवाइयों के ज़रिए टार्गेटेड थैरेपी दी जा रही है, जिससे कैंसर की कोशिकाओं को दोबारा पनपने से रोका जा सके।
💊 इलाज के दौरान साइड इफेक्ट्स से भी जूझ रहीं
दीपिका ने बताया कि यह थैरेपी असरदार है, लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी ह...




