GK History: ‘नवाबों का शहर’ ही नहीं, ये भी है लखनऊ की पहचान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का इतिहास और संस्कृति इसे भारत के सबसे खास शहरों में शामिल करती है। ‘नवाबों का शहर’ के नाम से मशहूर यह नगरी शिराज-ए-हिंद और पूर्व का गोल्डन सिटी भी कहलाती है। यह शहर अपने अद्भुत सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और वास्तुशिल्प धरोहर के लिए जाना जाता है।
लखनऊ का प्राचीन इतिहास:लखनऊ का नाम प्राचीन समय में ‘लखनपुरी’ था, जिसे भगवान राम के भाई लक्ष्मण के सम्मान में रखा गया। शहर की जड़ें सूर्यवंशी राजवंश और कोसल के प्राचीन महाजनपद तक जाती हैं। 1350 ईस्वी के बाद यह क्षेत्र कई शासकों के अधीन रहा – दिल्ली सल्तनत, मुगल साम्राज्य, अवध के नवाब और ब्रिटिश राज।
नवाबों का योगदान:अवध के नवाबों ने लखनऊ को कला, संस्कृति और वास्तुकला का केंद्र बनाया। नवाब आसफ-उद-दौला और नवाब सादत अली खान ने भव्य महल, बड़े इमामबाड़ा और बिबियापुर कोठी बनवाई। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में लखनऊ की मह...









