H-1B और F-1 वीजा इंटरव्यू की तारीखें धड़ाधड़ आगे बढ़ीं: हजारों भारतीय स्टूडेंट-वर्कर फंसे, अब क्या करें?
अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी करने का सपना देख रहे भारतीय नागरिकों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। H-1B और F-1 वीजा के लिए होने वाली इंटरव्यू अप्वाइंटमेंट लगातार रिशेड्यूल हो रही हैं। कई लोगों की दिसंबर 2025 की तारीखें सीधे 2026 की शुरुआत तक आगे बढ़ गई हैं।
इस बदलाव के पीछे अमेरिकी सरकार का नया नियम है—15 दिसंबर से पहले हर वीजा आवेदक की सोशल मीडिया जांच अनिवार्य होगी। इस वजह से दूतावासों में इंटरव्यू स्लॉट सीमित हो गए हैं, और हजारों भारतीय स्टूडेंट्स व वर्कर्स की प्लानिंग बिगड़ गई है।
अमेरिकी दूतावास का बयान
भारत में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने कहा—“यदि आपके वीजा अप्वाइंटमेंट को रिशेड्यूल किया गया है, तो कृपया नई तारीख को ही दूतावास आएं। पुरानी तारीख पर पहुंचने पर एंट्री नहीं दी जाएगी।”
यानी बदलाव आधिकारिक रूप से लागू हैं और सभी आवेदकों को नई तारीख का इंतजार करना ही होगा।
वीजा ...









