Thursday, December 4

मिचेल स्टार्क ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड, बन गए टेस्ट के खब्बू तेज गेंदबाजों के किंग

ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पर्थ टेस्ट के बाद गाबा में चल रहे पिंक बॉल टेस्ट में भी इंग्लैंड की टीम के 3 विकेट झटका दिए और क्रिकेट इतिहास के एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। अब स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खब्बू तेज गेंदबाज बन गए हैं।

  • अभी तक 102 टेस्ट मैचों में स्टार्क ने 415 विकेट लिए।
  • पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा 17 बार किया।
  • मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा 3 बार किया।
  • एक मैच में उनका बेस्ट प्रदर्शन 94 रन देकर 11 विकेट रहा।
  • एशेज सीरीज 2025 में पहले टेस्ट (पर्थ) में उन्होंने 113 रन देकर 10 विकेट चटकाए, जो पिछले 35 साल में किसी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज द्वारा एशेज में 10+ विकेट लेने का पहला रिकॉर्ड था।

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खब्बू तेज गेंदबाज – टॉप 6

1. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

  • 102 मैच, 415 विकेट
  • पारी में 5 विकेट: 17 बार, मैच में 10 विकेट: 3 बार

2. वसीम अकरम (पाकिस्तान)

  • 104 मैच, 414 विकेट
  • पारी में 5 विकेट: 25 बार, मैच में 10+ विकेट: 5 बार
  • बेस्ट परफॉर्मेंस: 110 रन देकर 11 विकेट

3. चामिंडा वास (श्रीलंका)

  • 111 मैच, 355 विकेट
  • पारी में 5 विकेट: 12 बार, मैच में 10 विकेट: 2 बार
  • बेस्ट परफॉर्मेंस: 191 रन देकर 14 विकेट

4. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)

  • 78 मैच, 317 विकेट
  • पारी में 5 विकेट: 10 बार, मैच में 10 विकेट: 1 बार
  • बेस्ट परफॉर्मेंस: 80 रन देकर 10 विकेट

5. मिचेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)

  • 73 मैच, 313 विकेट
  • पारी में 5 विकेट: 12 बार, मैच में 10 विकेट: 3 बार
  • बेस्ट परफॉर्मेंस: 127 रन देकर 12 विकेट

6. जहीर खान (भारत)

  • 73 मैच, 313 विकेट
  • पारी में 5 विकेट: 11 बार, मैच में 10 विकेट: 1 बार
  • बेस्ट परफॉर्मेंस: 149 रन देकर 10 विकेट

Leave a Reply