
लखनऊ, 2 दिसंबर। उत्तर प्रदेश में मिलावटखोरी पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने 9 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर पूरे प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की। 21 से 29 नवंबर तक चले इस प्रवर्तन अभियान में दूध, घी, पनीर, तेल, बूंदी, आटा सहित कई खाद्य उत्पादों के नमूने लिए गए।
अभियान के दौरान 794.44 क्विंटल मिलावटी या अस्वच्छ खाद्य पदार्थों को जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 29 लाख रुपये है। वहीं 106 क्विंटल दूषित सामग्री को मौके पर नष्ट किया गया, जिसकी कीमत 8.70 लाख रुपये बताई गई। कुल 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
FSDA ने स्पष्ट किया है कि दोषी प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किए गए हैं और निर्धारित समय के बाद पुननिरीक्षण किया जाएगा। विभाग ने कहा कि खाद्य सामग्री की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।
कई जिलों में कार्रवाई, डेयरियों और गोदामों पर छापे
अलीगढ़
- इदरीश खान डेयरी, हनीफ खान डेयरी, रमेश चंद डेयरी और कुलदीप डेयरी में छापे
- 780 किलो पनीर (₹2.18 लाख) और 2500 लीटर दूध (₹1.25 लाख) नष्ट
- 9 नमूने लिए गए, मिलावट की पुष्टि पर संचालन बंद कराया गया
गाजियाबाद
- शिवा मिल्क फूड पर कार्रवाई
- 300 लीटर घी (₹2.22 लाख) जब्त
मुरादाबाद
- अल्लाह खां के अंडा गोदाम पर छापा, 4 नमूने लिए, गोदाम सील
- ₹4 लाख के रंगीन व रंगने के लिए तैयार अंडे जब्त
- पनीर, टोफू और दूध भी नष्ट
बस्ती
- गौरव डेयरी से 12 नमूने, FIR दर्ज
- 326 किलो टोफू-पनीर (₹1.76 लाख) नष्ट
- 1149 किलो बूंदी, तेल, SMP, रसायन (₹1.65 लाख) जब्त
कानपुर नगर
- लीला डेयरी चिलिंग सेंटर से 7 नमूने, FIR दर्ज
- 7000 लीटर दूषित दूध (₹3.5 लाख) नष्ट
- SMP, वाइटनर, ट्राई सोडियम नाइट्रेट बरामद
फिरोजाबाद
- ब्रह्मलाल ट्रेडर्स पर बड़ी कार्रवाई
- 78,000 किलो आटा और सफेद पाउडर (₹20 लाख) जब्त
FSDA की इस राज्यव्यापी कार्रवाई ने एक बार फिर चेताया है कि बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर सतर्क रहना जरूरी है। विभाग के अनुसार, अभियान जल्द ही और कड़ा किया जाएगा ताकि प्रदेश में मिलावटखोरी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।