
नई दिल्ली: देशभक्ति की भावना से सराबोर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। रिलीज से पहले फिल्म की कास्ट अपने-अपने फर्स्ट लुक शेयर कर रही है। सनी देओल और वरुण धवन के बाद अब दिलजीत दोसांझ का भी धमाकेदार फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसने प्रशंसकों में जोश भर दिया है।
टी-सीरीज़ द्वारा जारी पोस्टर में दिलजीत दोसांझ भारतीय वायुसेना के पायलट के रूप में नजर आ रहे हैं। युद्ध के बीच खून से लथपथ हालत में जेट उड़ाते उनका यह इंटेंस लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
‘इस देश के आसमान में गुरु के बाज पहरा देते हैं’
दिलजीत ने अपना लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा—
“इस देश के आसमान में गुरु के बाज पहरा देते हैं।”
इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें बैकग्राउंड में ‘संदेशे आते हैं…’ गीत की धुन सुनाई देती है, जिसने माहौल को और भी भावुक बना दिया।
जेपी दत्ता की ‘बॉर्डर’ का सीक्वल
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। यह 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी। पहली फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना सहित कई दिग्गज कलाकार नजर आए थे।
स्टार कास्ट और रिलीज डेट
फिल्म की कास्ट में इस बार शामिल हैं—
- सनी देओल
- वरुण धवन
- दिलजीत दोसांझ
- आहान शेट्टी
- मेधा राणा
- मोना सिंह
- सोनम बाजवा
फिल्म 23 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सनी देओल और वरुण धवन के लुक पहले ही सामने आ चुके थे, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।