Monday, December 1

सामंथा रुथ प्रभु ने की गुपचुप शादी, राज निदिमोरु संग मंडप में लिए सात फेरे—लाल जोड़े में नजर आईं एक्ट्रेस

नई दिल्ली। साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने ‘द फैमिली मैन’ के निर्माता-निर्देशक राज निदिमोरु संग एक सादे और पारंपरिक समारोह में शादी रचाई। इस गुपचुप शादी की जानकारी सामंथा ने खुद सोशल मीडिया पर पाँच तस्वीरों के जरिए दी है, जिनमें उनके सात फेरों की झलक दिखती है।

लाल साड़ी में सजी सामंथा, साधारण मगर सुंदर शादी

सामंथा ने इस पारंपरिक समारोह के लिए लाल रंग की खूबसूरत साड़ी चुनी। बिना किसी भव्य सजावट और बड़े आयोजन के, मंदिर में हुए इस विवाह में दोनों परिवारों के चुनिंदा लोग ही शामिल हुए। तस्वीरों में सामंथा और राज को पवित्र अग्नि के चारों ओर फेरे लेते देखा जा सकता है।

फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज

सामंथा ने शादी की तस्वीरें साझा करते हुए किसी कैप्शन का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन तस्वीरों ने ही फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया। सोशल मीडिया पर शेयर होते ही फोटो वायरल हो गईं और बधाइयों का तांता लग गया।

फिल्म इंडस्ट्री में खुशी की लहर

राज निदिमोरु, प्रसिद्ध निर्देशक जोड़ी राज & डीके का हिस्सा हैं। ‘द फैमिली मैन’ और ‘फर्जी’ जैसी हिट वेब सीरीज़ देने वाले राज और लोकप्रिय अभिनेत्री सामंथा की जोड़ी को लेकर इंडस्ट्री में उत्साह दिख रहा है।

सादगी और पारंपरिक अंदाज़ में रचा गया यह विवाह फिल्मों की चमक से दूर एक शांत शुरुआत साबित हुआ है।

Leave a Reply