Monday, December 1

जया बच्चन के पपराजी बयान पर अशोक पंडित ने भड़के, कहा- घमंडी रवैया सम्मानित सीनियर को शोभा नहीं देता

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन द्वारा पपराजी पर तीखी टिप्पणी के बाद इंडस्ट्री में बहस तेज हो गई है। जया ने हाल ही में कहा था कि पपराजी केवल मोबाइल फोन लेकर दूसरों की प्राइवेसी में दखल देते हैं और उनका पेशा मीडिया नहीं कहलाता। उन्होंने पपराजी की तुलना ‘चूहों’ से करते हुए उनके व्यवहार और कमेंट्स पर सवाल उठाए।

इस बयान पर फिल्ममेकर और भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ के अध्यक्ष अशोक पंडित भड़के। उन्होंने जया के रवैये को घमंडी करार देते हुए कहा,
“पपराजी की कवरेज पर सवाल उठाना एक बात है, लेकिन पूरे पेशे को नीचा दिखाना और क्लासिस्ट टिप्पणियां करना किसी सम्मानित सांसद और इंडस्ट्री की सीनियर मेंबर को शोभा नहीं देता।”

अशोक पंडित ने आगे कहा, “पपराजी मेहनती पेशेवर हैं, जो अपना काम ईमानदारी से करते हैं। कई बार सेलिब्रिटीज या उनकी पीआर टीम खुद उन्हें फोटो लेने बुलाती है। अगर जया जी को पपराजी कल्चर पर आपत्ति है, तो बेहतर होगा कि पहले आत्मचिंतन करें, बजाय इसके कि इस तरह की नाराजगी जाहिर करें।”

जया बच्चन का पपराजी पर गुस्सा

जया ने मीडिया और पपराजी के संबंध में कहा कि वह खुद एक पत्रकार की बेटी हैं और मीडिया का महत्व अच्छे से समझती हैं। उनका कहना था, “पपराजी को मीडिया कहना गलत है। सिर्फ मोबाइल लेकर किसी की प्राइवेसी में घुसना मीडिया नहीं है।”

उन्होंने सवाल उठाया कि ये लोग कौन हैं, किस तरह की शिक्षा और बैकग्राउंड रखते हैं और क्या वे देश के लोगों का प्रतिनिधित्व करने योग्य हैं। जया ने कहा कि उनके नाती (अगस्त्य नंदा) जैसे युवा कलाकार भी सोशल नेटवर्क से दूर हैं और अगर सेलिब्रिटी बनने के लिए एयरपोर्ट पर फोटो खिंचवाने पड़ें, तो वह किस तरह की लोकप्रियता दिखाता है।

जया के इस बयान ने फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया दोनों में नई बहस छेड़ दी है। पपराजी और सेलेब्स के बीच लगातार चल रहे तनाव और आलोचनाओं को लेकर यह विवाद फिर एक बार मीडिया की सुर्खियों में है।

Leave a Reply