
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित ऑफिसर्स सिटी-1 सोसाइटी में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। सुरक्षा कर्मियों ने पार्किंग क्षेत्र में एक व्यक्ति को गंभीर हालत में पड़ा पाया। बाद में उसकी पहचान 40 वर्षीय रोहित बत्रा के रूप में हुई, जो बैंक ऑफ इंडिया की हापुड़ शाखा में ब्रांच मैनेजर थे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
14वीं मंजिल से गिरने की आशंका
पुलिस जांच में सामने आया है कि रोहित सोसायटी की 14वीं मंजिल पर गए थे, जहां से उनके गिरने की घटना हुई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह वहां किस उद्देश्य से पहुंचे थे और गिरना हादसा था, आत्महत्या या इसके पीछे कोई अन्य कारण। रोहित इसी सोसायटी में सातवीं मंजिल पर एक फ्लैट के मालिक थे, जिसे उन्होंने किराए पर दे रखा था और स्वयं किसी अन्य स्थान पर रहते थे।
परिजनों को भेजा सुसाइड नोट
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना से कुछ देर पहले रोहित ने अपने परिवार के सदस्यों को वॉट्सऐप पर एक सुसाइड नोट भेजा था। इसे पढ़कर परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। फोन की लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस 14वीं मंजिल तक पहुंची और वहां से उनका मोबाइल फोन व बैग बरामद किया।
संपत्ति विवाद पर परिवार का बयान
पूछताछ के दौरान परिवार ने पुलिस को बताया कि रोहित हाल ही में संपत्ति को लेकर घरेलू तनाव का सामना कर रहे थे। पुलिस इसे एक महत्वपूर्ण पहलू मानकर जांच कर रही है। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे ने बताया कि टीम को कई अहम सुराग मिले हैं और सीसीटीवी फुटेज की तकनीकी जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा, “हम यह पता लगा रहे हैं कि रोहित 14वीं मंजिल तक कैसे पहुंचे, वहां किस रास्ते गए और उस समय उनके आसपास कौन-कौन मौजूद थे।”
सोसाइटी में दहशत
घटना के बाद सोसायटी के निवासियों में दहशत और चिंता का माहौल है। कई निवासी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले को संदिग्ध मानते हुए व्यापक स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस आत्महत्या, हादसा और किसी अन्य संभावित कारण—तीनों पहलुओं पर समान रूप से जांच कर रही है। आने वाले दिनों में सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले की दिशा स्पष्ट हो सकती है।