Monday, November 24

आदेश श्रीवास्‍तव के बेटे की रेंज रोवर दुर्घटना, पिता के नाम पर बने चौक का इंस्टॉलेशन टूटकर बिखरा

मुंबई: दिवंगत संगीत निर्देशक आदेश श्रीवास्‍तव के छोटे बेटे अनिवेश श्रीवास्‍तव एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा रविवार सुबह लोखंडवाला में उस चौक पर हुआ, जिसका नाम उनके पिता के सम्मान में रखा गया था। दुर्भाग्यवश इस दुर्घटना में आदेश श्रीवास्‍तव के नाम पर बने चौक का इंस्टॉलेशन पूरी तरह टूटकर बिखर गया

‘जागृत महाराष्ट्र न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा नंबर प्लेट वाली लाल रंग की रेंज रोवर SUV ने लोखंडवाला क्रॉसिंग पर डिवाइडर और चौक पर लगे इंस्टॉलेशन से टक्कर मार दी। इंस्टॉलेशन में लगी आदेश श्रीवास्‍तव की तस्वीर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह गाड़ी कथित तौर पर आदेश की पत्नी विजयता पंडित के नाम पर रजिस्टर्ड है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘रेडिट’ पर दुर्घटना और इंस्टॉलेशन टूटे हुए की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अनिवेश श्रीवास्‍तव को भी क्षतिग्रस्त कार के पास देखा जा सकता है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कार अनिवेश ही चला रहे थे या नहीं, और पुलिस में कोई शिकायत दर्ज होने की खबर नहीं है।

यह चौक पहले ही आदेश श्रीवास्‍तव के नाम पर नामांकित किया गया था, जिसमें उनके परिवार के सदस्य—पत्नी विजयता और बेटे अनिवेश तथा अवितेश—भी शामिल हुए थे।

आदेश श्रीवास्‍तव ने 1980 के दशक में ड्रमर के रूप में बॉलीवुड करियर शुरू किया और 1990 के दशक में संगीत निर्देशन की दुनिया में कदम रखा। ‘कन्यादान’, ‘मेज़र साब’, ‘बागबान’, ‘राजनीति’, ‘चलते चलते’ जैसी कई फिल्मों के सुपरहिट गाने उन्होंने कंपोज किए। 2010 में कैंसर के इलाज के दौरान उन्होंने जंग लड़ी और 2015 में उनका निधन हो गया।

Leave a Reply