
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत एक बार फिर से चिंता का विषय बनी हुई है। सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे उनके जुहू स्थित घर के बाहर एंबुलेंस पहुंची, जो लगभग आधे घंटे बाद वहां से बाहर निकली। इस दौरान पूरा देओल परिवार भी घर पर इकट्ठा हुआ। सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। हालांकि अभी तक परिवार की ओर से धर्मेंद्र की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी, और बेटी ईशा देओल को विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर देखा गया। अभिनेता को बीते 12 नवंबर को ब्रीच कैंडी अस्पताल से घर पर इलाज के लिए डिस्चार्ज किया गया था।
इसी बीच धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है। पोस्टर में धर्मेंद्र की आवाज़ में भावपूर्ण लाइनें सुनाई दे रही हैं, जिससे फैन्स इमोशनल हो गए हैं। फिल्म में वे सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (अगस्त्य नंदा) के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। मोशन पोस्टर में धर्मेंद्र कहते नजर आए, “मेरा बड़ा बेटा अरुण, ये हमेशा इक्कीस का ही रहेगा।”
फिल्म के मेकर्स ने इसे लेकर लिखा है, “पिता बेटों का पालन-पोषण करते हैं, महापुरुष राष्ट्र का निर्माण करते हैं। धर्मेंद्र जी, एक 21 वर्षीय अमर सैनिक के पिता के रूप में एक इमोशनल पावरहाउस हैं।”
फिलहाल, धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री में चिंता का माहौल है। फिल्म ‘इक्कीस’ 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।