Monday, November 24

जेनिफर लोपेज ने उदयपुर की अरबपति शादी में किया धमाकेदार परफॉर्मेंस, फैन्स में मचा तहलका

उदयपुर: अमेरिकी सिंगर जेनिफर लोपेज इस वक्त भारत में अपने शानदार परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में हैं। भारतीय-अमेरिकी अरबपति रामाराजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शाही शादी में जेनिफर ने अपने सिंगिंग और डांस से तहलका मचा दिया। उनके परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैन्स की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही।

रविवार शाम उदयपुर के सिटी पैलेस महल में आयोजित इस ग्रैंड वेडिंग की रस्में 21 नवंबर से शुरू हुई थीं। मेहंदी और संगीत सेरेमनी के बाद 23 नवंबर को शादी की मुख्य रस्में संपन्न हुईं। इस अवसर पर जेनिफर लोपेज ने अपने हिट गानों ‘वेटिंग फॉर टु नाइट’, ‘गेट ऑन द फ्लोर’, ‘प्ले’, ‘सेव मी टु नाइट’, ‘गेट राइट’, ‘ऐन्ट योर मामा’ पर धमाकेदार परफॉर्म किया। रिपोर्ट्स के अनुसार जेनिफर ने इस परफॉर्मेंस के लिए करीब 17 करोड़ रुपये चार्ज किए।

जेनिफर का ग्लैमर लुक भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोग उनके अंदाज से प्रभावित हुए तो कुछ ने इसे इंडियन शादी के माहौल के अनुसार नहीं माना। इसके बावजूद जेनिफर ने इंडियन अटायर में भी परफॉर्म किया और उनके लुक की जमकर तारीफ हुई।

शादी में जेनिफर का भव्य स्वागत भी चर्चा में रहा। महल में फूलों की बारिश और स्वागत समारोह देखकर वह हैरान रह गईं और आसमान की ओर देखने लगीं। शादी के तुरंत बाद जेनिफर भारत से विदा हो गईं और एयरपोर्ट पर पापराज़ी को बाय कहती दिखाई दीं।

जेनिफर लोपेज का यह परफॉर्मेंस उदयपुर की ग्रैंड शादी का सबसे चर्चित पल बन गया, जिसने सोशल मीडिया और फैन्स के बीच खूब हलचल मचा दी।

Leave a Reply