
संभल, 14 जनवरी: संभल जिले के गांव बिछोली में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा हटाने के लिए राजस्व विभाग ने बुधवार को बुलडोजर से बड़ी कार्रवाई की। नायब तहसीलदार, चार कानूनगो और 20 लेखपालों की टीम ने गांव प्रधान अतीक अहमद के घर से कार्रवाई शुरू की। सबसे पहले प्रधान के घर की चारदीवारी को तोड़ा गया और उसके बाद अवैध निर्माण किए गए अन्य मकानों पर बुलडोजर चला।
कार्रवाई के दौरान गांव को पूरी तरह से छावनी में तब्दील किया गया। हर चप्पे पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात रही, साथ ही दंगा नियंत्रण वाहन भी मौजूद रहा। शुरुआती विरोध के बाद पुलिस के समझाने पर लोग शांत हुए और अपने घरों का सामान स्वयं बाहर निकालने लगे।
तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने बताया कि कार्रवाई की गई जमीन में 12 बीघा चारागाह, 8 बीघा बाग, साढ़े 4 बीघा खाद के गड्ढे, सवा बीघा खेल का मैदान, आधा बीघा स्कूल और आधा बीघा पंचायत घर शामिल है।
बकौल तहसीलदार, इस गांव के लोग 2022 से बेदखली के मुकदमे में उलझे हुए थे। ट्रायल कोर्ट से बेदखली का आदेश जारी हुआ और उसके बाद लोअर कोर्ट ने भी यही आदेश मान्य किया। कुछ परिवारों ने अपने मकान पहले ही खाली कर दिए थे। बाकी मकानों पर कार्रवाई जारी रहेगी। इस बीच एक युवक ने अपील की कि बुधवार को ही उसकी चचेरी बहन की मंगनी है, इसलिए उसके घर को न तोड़ा जाए।