Tuesday, November 25

शाजापुर में ट्रकों से खुलेआम वसूली का वीडियो वायरल, पुलिसकर्मियों की मौजूदगी पर उठे सवालशाजापुर, 24 नवंबर

मक्सी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे ट्रक चालकों से कथित अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि 44 सेकंड के इस वीडियो में पुलिस वाहन मौके पर खड़ा नजर आ रहा है और दो पुलिसकर्मी आसपास मौजूद दिखाई देते हैं, जबकि सादे कपड़ों में एक व्यक्ति ट्रक चालकों से लेन–देन करता दिखता है।

वीडियो सामने आने के बाद जिले में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ट्रक सवारों से रुपए लिए जा रहे थे या कुछ और, मगर थाने से कुछ ही दूरी पर होने वाली इस गतिविधि ने व्यवस्था पर उंगली उठाई है।

एसपी ने दिए जांच के निर्देश
मामले पर शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने कहा कि घटना की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, मक्सी थाना टीआई संजय वर्मा ने स्पष्ट किया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति एक सेवानिवृत्त होमगार्ड सैनिक है और उसे सख्त चेतावनी दी गई है। उन्होंने दावा किया कि मौके पर खड़े पुलिसकर्मियों का इस वसूली से कोई संबंध नहीं है।

मौन क्यों रही पुलिस?
इसके बावजूद बड़ा सवाल यह है कि यदि पुलिसकर्मियों की संलिप्तता नहीं थी, तो उन्होंने मौके पर उपस्थित रहकर उस व्यक्ति को रोकने की पहल क्यों नहीं की? थाने से कुछ कदम की दूरी पर ट्रकों से कथित वसूली का जारी रहना कई शंकाओं को जन्म दे रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मक्सी में शनिवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट के दौरान आने वाले ट्रकों से एंट्री शुल्क वसूला जाता है, हालांकि इस प्रक्रिया को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बावजूद अब तक किसी अधिकारी या कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Leave a Reply