Tuesday, November 25

इंदौर में दिग्विजय सिंह के तीखे बयान न्यूयॉर्क मेयर ममदानी की दिलेरी की सराहना, चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

इंदौर: पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र और चुनाव आयोग पर गंभीर टिप्पणियां कीं। उन्होंने न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने खुलकर बोलने का साहस दिखाया, जबकि भारत में बड़े पदों पर बैठे लोग भी सत्ता के डर से चुप रहते हैं।

चुनाव आयोग पर बेईमानी के आरोप
दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि SIR (Special Summary Revision) के दौरान मतदाता सूची से नाम हटाने पर कई सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “आज वोट का अधिकार छीना जा रहा है और कल नागरिकता तक खतरे में पड़ सकती है।”
सिंह ने कहा कि 272 सेवानिवृत्त अधिकारियों को आगे लाकर चुनाव आयोग की साख बचाने की कोशिश की जा रही है, जिनमें से कई पर राजनीतिक झुकाव और भ्रष्टाचार के आरोप रहे हैं। उन्होंने 26 नवंबर को संविधान संरक्षण पर विशेष चर्चा करने की घोषणा भी की।

न्यूयॉर्क मेयर ममदानी की प्रशंसा
सिंह ने कहा कि न्यूयॉर्क के मेयर ममदानी ने खुले मंच से ट्रंप को ‘फासिस्ट’ कहने का साहस दिखाया। उनके अनुसार, “वे सिर्फ एक शहर के मेयर होते हुए भी बेखौफ बोले, जबकि हमारे यहां बड़े पदों पर बैठे लोग भी सच कहने से कतराते हैं।”

इंदौर में कांग्रेस के भीतर चर्चा का माहौल
इंदौर दौरे के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे लगातार दिग्विजय सिंह के साथ दिखाई दिए, खासकर उस वक्त जब पार्टी में हाल ही में आए ऑडियो विवाद को लेकर माहौल गर्म है।
होटल से बाहर निकलते समय मीडिया ने उनसे विवाद पर प्रतिक्रिया मांगी, जिस पर दिग्विजय सिंह मुस्कुराए और मज़ाकिया अंदाज़ में बोले—“चिंटू साथ ही हैं, इनसे ही पूछ लो।” चौकसे ने भी मुस्कुराकर जवाब दिया।

फिलहाल कांग्रेस की स्थानीय राजनीति में इस बयानबाज़ी और मुलाकात ने नई चर्चा को जन्म दे दिया है।

Leave a Reply