Monday, November 24

बिहार में जहरीली हवा और पानी से बढ़ा फेफड़ों का कैंसर विशेषज्ञों ने जारी की गंभीर चेतावनी

बक्सर/पटना: बिहार में सर्दियों के साथ जहरीली हवा और भूजल का खतरनाक स्तर स्वास्थ्य के लिए दोहरी मार बनकर उभर रहा है। अमेरिका के वेलस्पुन हॉस्पिटल के वरिष्ठ पल्मनोलॉजिस्ट डॉ. तारकेश्वर तिवारी ने चेतावनी दी है कि राज्य में प्रदूषित हवा और आर्सेनिक मिला पानी फेफड़ों के कैंसर के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी कर रहा है, वह भी उन लोगों में जो धूम्रपान नहीं करते।

18 जिलों में भूजल में आर्सेनिक मिला
डॉ. तिवारी, जो बक्सर के सोनबरसा में परिजनों से मिलने पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि बिहार के 18 से अधिक जिलों—बक्सर, भोजपुर और पटना सहित—के भूजल में खतरनाक स्तर पर आर्सेनिक पाया गया है। यह ज़हर अब खाद्य श्रृंखला तक पहुंच चुका है, जिससे सब्जियों, दूध और स्थानीय पर्यावरण पर असर पड़ रहा है। उनकी मानें तो खराब जीवनशैली, पानी में प्रदूषण और असुरक्षित भोजन के कारण फेफड़ों सहित कई अंगों के कैंसर में चिंताजनक वृद्धि हुई है।

धूम्रपान न करने वालों में भी कैंसर के मामले बढ़े
लांसेट ई-क्लिनिकल मेडिसिन में प्रकाशित हालिया अध्ययन के अनुसार, भारत में फेफड़ों के कैंसर के अधिकांश मरीज धूम्रपान करने वाले नहीं हैं। लंबे समय तक प्रदूषित हवा के संपर्क में रहना इसका प्रमुख कारण बताया गया है। अनुमान है कि देश में 1.5 करोड़ से अधिक लोग फेफड़ों के कैंसर से प्रभावित हैं।
डॉ. तिवारी ने कहा कि महीन कणों—PM2.5—के लगातार संपर्क से फेफड़ों की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे एडेनोकार्सिनोमा जैसे कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है, जो अब नॉन-स्मोकर मरीजों में सबसे आम रूप बन चुका है।

शुद्ध भोजन और स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट
विशेषज्ञ ने बताया कि अत्यधिक कीटनाशक और उर्वरकों के इस्तेमाल के चलते शुद्ध भोजन मिलना “लगभग असंभव” होता जा रहा है। प्रदूषण से मरीजों की हालत बिगड़ने पर दवाओं का प्रभाव भी कम होता है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिहार में विशेषज्ञ डॉक्टरों और बेसिक स्क्रीनिंग सुविधाओं की भारी कमी है, जिसके कारण समय पर पहचान और इलाज में कठिनाई बढ़ जाती है।

डॉ. तिवारी ने सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियों से तत्काल कदम उठाने की अपील की है, ताकि प्रदूषण नियंत्रण, साफ पानी की उपलब्धता और शुरुआती जांच को प्राथमिकता दी जा सके, वरना आने वाले वर्षों में स्थिति और भयावह हो सकती है।

Leave a Reply