Saturday, November 22

मेरठ: 12वीं के छात्र ने खेत में फांसी लगाकर दी जान, परिवार में कोहराम

मेरठ: सरधना थाना क्षेत्र के अटेरना गांव में शनिवार की सुबह एक 12वीं के छात्र ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिससे परिजनों और गांव में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने पेड़ पर युवक का शव झूलते देखा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की पहचान गौरव पुत्र बाबू जाटव के रूप में की। गौरव आठ भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और पढ़ाई में तेज़ माना जाता था।

परिवार के अनुसार, गौरव की पढ़ाई में होनहारियत के चलते सभी की उम्मीदें उस पर टिकी हुई थीं। मगर उसकी मौत ने परिवार के सपने चकनाचूर कर दिए। ग्रामीणों ने शव फंदे से उतारकर पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।

Leave a Reply