Saturday, November 22

टेस्ट के बीच साउथ अफ्रीका का बड़ा ऐलान, वनडे और टी20 टीम तय—भारत से भिड़ने को तैयार नए सूरमा

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के ठीक बीच क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बड़ा फैसला लेते हुए वनडे और टी20 टीम की घोषणा कर दी है। शनिवार से गुवाहाटी में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले आए इस ऐलान ने दोनों देशों के बीच होने वाली आगामी लिमिटेड ओवर सीरीज को और रोमांचक बना दिया है।

बावुमा की कप्तान के तौर पर वापसी

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में चोट के कारण बाहर रहे टेम्बा बावुमा की वनडे टीम में कप्तान के रूप में वापसी हुई है।
उभरते बल्लेबाज रुबिन हरमन को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है, जिन्होंने इसी महीने पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था।

रबाडा फिर बाहर, नॉर्किया की धमाकेदार एंट्री

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज पेसर कगिसो रबाडा चोट की वजह से वनडे और टी20—दोनों ही सीरीज से बाहर हो गए हैं।
वहीं लंबे अंतराल के बाद तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया की टी20 टीम में वापसी हुई है, जिससे मेहमान टीम का गेंदबाज़ी आक्रमण और मजबूत माना जा रहा है।

सीरीज का पूरा शेड्यूल

वनडे मैच

  • पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची
  • दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, रायपुर
  • तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम

टी20 मुकाबले (कप्तान—एडेन मार्करम)

  • 9 दिसंबर: कटक
  • 11 दिसंबर: न्यू चंडीगढ़
  • 14 दिसंबर: धर्मशाला
  • 17 दिसंबर: लखनऊ
  • 19 दिसंबर: अहमदाबाद

वनडे टीम—दक्षिण अफ्रीका

टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन और प्रेनेलन सुब्रेयन।

टी20 टीम—दक्षिण अफ्रीका

एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्ट्जे और ट्रिस्टन स्टब्स।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह लिमिटेड ओवर टकराव साल के अंत में क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देने वाला है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि चोटों और वापसी के बीच संतुलन साधकर प्रोटियाज़ टीम भारत के सामने कैसी चुनौती पेश करती है।

Leave a Reply