
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में एक वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। वायरल वीडियो में CHC में तैनात एक डॉक्टर अपनी मंगेतर के साथ फिल्मी गाने ‘जन्नत से भी प्यारा…’ पर डांस करते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सीधे ड्यूटी रूम से सामने आया, जिसने पूरे विभाग में अनुशासनहीनता को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
★ सगाई की खुशी में डांस, लेकिन जगह विवादित
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर की हाल ही में सगाई हुई थी और उसी खुशी में ड्यूटी रूम में एक छोटा-सा जश्न मनाया गया। कमरे में हल्का-फुल्का पार्टी जैसा माहौल था, जिसमें डॉक्टर अपनी मंगेतर संग थिरकते नजर आए। घटना भले ही निजी खुशी की थी, मगर इसे सरकारी अस्पताल के ड्यूटी रूम में आयोजित किया जाना नियमों का स्पष्ट उल्लंघन माना जा रहा है।
★ वीडियो वायरल, अस्पताल प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, CHC अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए डॉक्टर को नोटिस जारी किया। इसे गंभीर अनुशासनहीनता बताते हुए उन्होंने डॉक्टर से तुरंत ड्यूटी रूम खाली करवाने के आदेश दिए। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि ड्यूटी रूम केवल मरीजों की सेवा, आराम और आपातकालीन स्थिति की तैयारी के लिए होता है, न कि किसी प्रकार के निजी कार्यक्रम के लिए।
★ स्थानीय लोगों में नाराजगी
मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भी रोष देखा गया। लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में पहले से ही डॉक्टरों की उपलब्धता और सेवाओं को लेकर शिकायतें रहती हैं। ऐसे में ड्यूटी रूम में डांस वीडियो सामने आना जिम्मेदारी और अनुशासन दोनों पर सवाल खड़े करता है।
★ जांच जारी, हो सकती है कड़ी कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना भी जताई जा रही है।
CHC अधीक्षक ने साफ कहा कि “अस्पताल परिसर में इस तरह की गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”