Thursday, November 20

आजम खान को कुचलने से मुस्लिम नेतृत्व खत्म नहीं होगा, हजार नए नेता तैयार होंगे: सपा विधायक का बड़ा बयान

बलिया/अमितेश सिंह। समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने आजम खान के खिलाफ दर्ज सौ से अधिक मुकदमों और उनकी जेल जाने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि एक नेता को कुचलने या खत्म करने से मुस्लिम नेतृत्व समाप्त नहीं होगा, बल्कि इससे नए और मजबूत नेता पैदा होंगे।

रिजवी का संदेश: नेतृत्व खाली नहीं रहेगा

सिकंदरपुर से निर्वाचित विधायक रिजवी ने कहा कि आजम खान को दबाने की कोशिश करने वाले यह समझ लें कि मुस्लिम समाज में नेतृत्व का अभाव नहीं होगा। उन्होंने कहा, “एक आजम खान के दबने से हजार आजम खान पैदा होंगे। जनता नए नेताओं को खुद जन्म देती है।”

रिजवी ने इतिहास का उदाहरण देते हुए कहा कि नेहरू के निधन के बाद लोग सोचते थे देश नहीं चलेगा, लेकिन शास्त्री, इंदिरा गांधी, मोरारजी देसाई, चंद्रशेखर जैसे नेता आए और देश का नेतृत्व जारी रहा। इसी तरह मुस्लिम नेतृत्व भी कभी खाली नहीं रहेगा।

Leave a Reply