Wednesday, November 19

शाहरुख-सलमान ने दिल्ली की शादी में मचाया तहलका, सवाल उठे- ‘शादियों में जाकर डांस करने की क्या जरूरत?’

दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान हाल ही में दिल्ली की एक शादी में परफॉर्म करते हुए नजर आए। दोनों ने अपने ही हिट गानों पर डांस किया, जिसमें ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का मशहूर गाना ‘ओ ओह जाने जाना’ शामिल था। इस दौरान उनके फैंस ने वीडियो खूब शेयर किए और तारीफों की झड़ी लगा दी, वहीं कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि इतने बड़े सितारे को शादियों में जाकर डांस करने की क्या जरूरत है।

वीडियो में दोनों सितारे मचाते तहलका

सुपरस्टार्स ने स्टेज पर अपने अभिनय और डांस के साथ माहौल को जीवंत कर दिया। वीडियो में शाहरुख और सलमान के बीच की कैमेस्ट्री और सिनर्जी साफ दिखाई दे रही थी। सोशल मीडिया पर इन वीडियोज़ ने वायरल होने का काम किया और फैंस दोनों के एक साथ फिल्म करने की भी मांग करने लगे।

शाहरुख का बयान: सलमान और आमिर के साथ काम करना सपना

इससे पहले शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान सऊदी अरब में आयोजित ‘जॉय फोरम’ में भी एक साथ नजर आए थे। शाहरुख ने कहा, “सलमान और आमिर के साथ काम करना मेरे लिए एक सपना होगा। इंशाल्लाह, जब भी कोई अवसर मिलेगा, हम इस पर जरूर चर्चा करेंगे।”

वर्कफ़्रंट की जानकारी

  • सलमान खान: अपनी अगली फिल्म ‘अपूर्व लाखिया: बैटल ऑफ गैलवान’ में व्यस्त हैं। इस फिल्म में पहली बार उनके साथ चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी।
  • शाहरुख खान: अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ में बेटी सुहाना खान और दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे। फिल्म में अभय वर्मा, अरशद वारसी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और राघव जुयाल भी होंगे।

शाहरुख और सलमान की यह जोड़ी शादियों और सोशल इवेंट्स में नजर आकर फैंस के बीच उत्साह और चर्चा का नया दौर शुरू कर रही है।

Leave a Reply