Wednesday, November 19

नोएडा: यूपी एसटीएफ ने नकली रॉ अधिकारी को किया अरेस्ट, बरामद हुई लग्जरी गाड़ियां और फर्जी दस्तावेज

नोएडा: यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए सूरजपुर क्षेत्र से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को रॉ का अधिकारी बताता था। आरोपी के पास से दो फर्जी आईडी, 20 बैंक चेकबुक, 8 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, फर्जी पुलिस वेरिफिकेशन पत्र, पैन और आधार कार्ड सहित कई दस्तावेज, 3 लैपटॉप और 2 टैबलेट बरामद हुए हैं।

आरोपी ने बनाया था फर्जी अवतार

एसटीएफ की टीम ने आरोपी को ग्रेटर नोएडा, पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी से गिरफ्तार किया। आरोपी कभी मेजर अमित और कभी रॉ के वरिष्ठ अधिकारी बनकर सोसायटी में रहता था। उसने एक फर्जी कंपनी भी बनाई थी, जिसके माध्यम से लोगों से निवेश कराया जा रहा था।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम और फर्जी आई कार्ड

जांच में पता चला कि आरोपी ने खुद को सुनीत कुमार, पिता स्वर्गीय बृजनंदन शाह बताया। उसके पास से ‘कैबिनेट सेक्रेट्रिएट, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया’ लिखा हुआ आई-कार्ड मिला, जिस पर रॉ अधिकारी का दर्जा था। इसमें आईसी 7623 बी, रैंक- जॉइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टर (ऑपरेशन), जेआईसी नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल लिखा था।

एसटीएफ ने रॉ के वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराई, तो पाया कि यह आई-कार्ड और नाम पूरी तरह फर्जी हैं। आरोपी ने एक महिला जज को भी अपने झांसे में लेकर शादी की थी।

मकान मालकिन ने दी जानकारी

फ्लैट की मकान मालकिन मंजू गुप्ता ने बताया कि आरोपी मेजर अमित कुमार के नाम से किराएदार था और उसने दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर के लेटर हेड पर फर्जी वेरिफिकेशन करवा लिया था। एसटीएफ ने यह सभी दस्तावेज और नंबर जब्त कर लिए हैं और आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच जारी

एसटीएफ के अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच कर रहे हैं। आरोप है कि आरोपी लोगों को धोखा देकर आर्थिक लाभ उठा रहा था और उसके पीछे कई जटिल फर्जीवाड़ों की योजना थी।

Leave a Reply