Wednesday, November 19

अरबाज खान की बेटी सिपारा की पहली झलक आई सामने, शूरा बोलीं – ‘नन्हे हाथ-पांव, पर दिल का सबसे बड़ा हिस्सा’

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान ने अपनी बेटी सिपारा की पहली झलक सोशल मीडिया पर साझा की। शूरा ने इंस्टाग्राम पर दो प्यारी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें एक में सिपारा के नन्हे पैरों और दूसरी में नन्हे हाथों की झलक दिखाई दे रही है। कैप्शन में शूरा ने लिखा – “सबसे छोटे हाथ और पैर, लेकिन हमारे दिल का सबसे बड़ा हिस्सा।”

सिपारा का नाम और अर्थ

अरबाज और शूरा ने 8 अक्टूबर को अपनी बिटिया का नाम Sipaara बताया था। इसका धार्मिक और आध्यात्मिक अर्थ ‘पवित्र हिस्सा’ या ‘कुरान का भाग’ है। फारसी भाषा में इसका मतलब है ‘सुंदर और प्रिय’

अरबाज की फैमिली हिस्ट्री

अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी। दोनों का एक बेटा है, अरहान खान। 19 साल की शादी के बाद 2017 में तलाक हुआ। इसके बाद अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से 2023 में शादी की, और पिछले महीने उनकी बेटी सिपारा का जन्म हुआ।

उम्र का अंतर

अरबाज खान इस समय 58 साल के हैं, जबकि शूरा की उम्र 35 साल बताई जाती है। इस हिसाब से दोनों में 23 साल का अंतर है।

सोशल मीडिया पर हुई वायरल

सिपारा की झलक साझा करने के बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की तरफ से बधाई और प्यार की झड़ी लग गई है। फैंस ने शूरा और अरबाज की नई खुशियों पर अपनी खुशी जताई।

Leave a Reply