
हल्द्वानी: देश के लोकप्रिय यूट्यूबर सौरव जोशी ने आखिरकार अपनी मंगेतर अवंतिका भट्ट का चेहरा सोशल मीडिया पर फैंस के सामने दिखा दिया। सौरव ने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुल 8 रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं।
सौरव ने तस्वीरों के साथ अवंतिका को टैग किया और लाल दिल वाला इमोजी भी बनाया। तस्वीरें साझा होते ही उनके फैंस ने कमेंट बॉक्स में बधाईयों का तांता लगा दिया।
ईमेल के जरिए रंगदारी की धमकी
बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले सौरव जोशी को हिमांशु भाऊ गैंग की तरफ से ईमेल के जरिए 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी। धमकी में कहा गया था कि यदि रंगदारी नहीं दी गई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक जिले के रतौली गांव का निवासी है।
यूट्यूब करियर की शुरुआत
सौरव ने 2017 में अपना पहला यूट्यूब चैनल Sourav Joshi Arts शुरू किया था, जिसमें उन्होंने अपनी स्केचिंग और ड्राइंग के वीडियो शेयर किए। असली पहचान उन्हें 2019 में शुरू किए गए Sourav Joshi Vlogs से मिली। इस चैनल में वे अपनी दैनिक जिंदगी, परिवार, गांव, ट्रैवल और अन्य गतिविधियों को दर्शकों के साथ साझा करते हैं।
लग्जरी लाइफस्टाइल और कारों का शौक
लॉकडाउन के दौरान सौरव ने ‘365 दिन, 365 व्लॉग’ का चैलेंज पूरा किया, जिससे उनकी लोकप्रियता रातोंरात बढ़ गई। सौरव लग्जरी कारों के शौकीन हैं और उनका कार कलेक्शन अक्सर सुर्खियों में रहता है।
सौरव की नई तस्वीरों ने फैंस को रोमांचित कर दिया है और सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की बधाइयों का सिलसिला जारी है।