
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। लेकिन सुष्मिता अभी भी सिंगल हैं और शादी को अपनी जीवन सूची में शामिल नहीं किया। दो बेटियों की मां सुष्मिता ने बताया कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की और क्यों आज भी अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी रही हैं।
24 साल की उम्र में बनीं सिंगल मदर
सुष्मिता सेन ने केवल 24 साल की उम्र में पहली बेटी रेने को गोद लिया। इसके बाद 2010 में उन्होंने अपनी दूसरी बेटी अलीशा को अपनाया। उन्होंने अपने बच्चों के माध्यम से परिवार की संतुष्टि पाई और शादी को अपनी जिंदगी का हिस्सा नहीं बनाया।
अपनी आज़ादी को बताया सबसे बड़ी जरूरत
सुष्मिता ने 2023 में ‘हेल्थ शॉट्स’ को दिए इंटरव्यू में कहा था, “मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी जरूरत मेरी आज़ादी है। मैं एक आज़ाद इंसान हूं। मैं जो भी करती हूं, दिल से करती हूं, इसलिए नहीं कि कोई मुझसे इसकी उम्मीद करता है। मैं सिंगल इसलिए हूं क्योंकि अभी तक मुझे किसी ऐसे शख्स से नहीं मिली, जिसके साथ मैं अपना जीवन बिताना चाहती हूं।”
अपनी शर्तों पर जी रही हैं जिंदगी
सुष्मिता सेन ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी शर्तों पर जीवन जीना चुना। उन्होंने कहा, “मैंने धीरे-धीरे अपने आस-पास के लोगों के अलग-अलग विचारों के बारे में जाना और खुद से सवाल किया – मैं क्या चाहती हूं? मैं सबकी सुनती हूं और वही करती हूं जो मैं करना चाहती हूं। इसलिए मैं अपनी शर्तों पर जीवन जीने में सक्षम हूं। मेरी जिंदगी में किसी चीज की कमी नहीं है।”
सुष्मिता की इस बेबाक और स्वतंत्र सोच ने उन्हें न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि आम लोगों के बीच भी प्रेरणा का स्रोत बना दिया है।