Wednesday, November 19

यूपी में ‘लुटेरी दुल्हन-लुटेरा दूल्हा’ की बारातें, हर रोज सामने आ रहे नए मामले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शादी के बहाने ठगी करने वाले मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। साइबर फ्रॉड की तुलना में अब मैट्रीमोनियल फ्रॉड के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। प्रदेश के कोने-कोने से ‘लुटेरे दुल्हन-दूल्हा’ की खबरें मिल रही हैं।

मथुरा की लुटेरी दुल्हन

हाल ही में मथुरा की काजल नामक युवती हरियाणा के गुरुग्राम में पकड़ी गई। भोली सूरत देखकर कोई भी भरोसा नहीं कर सकता था कि यह युवती कई कुंवारे युवाओं को शादी का सपना दिखाकर उनके धन-संपत्ति और सुख-चैन तक लूटकर भाग जाती थी।
काजल का पूरा परिवार इस ठगी में शामिल था – उसकी बहन, भाई और माता-पिता भी इसी नेटवर्क का हिस्सा थे। शादी का आयोजन लड़के के पैसों से किया जाता, तीन दिन तक समारोह में रहते और फिर गहने और नकदी लेकर गायब हो जाते।

आगरा में हुआ धोखा

आगरा के एक शख्स की शादी हरियाणा की युवती से हुई। पहले उसके मौसेरे भाई की शादी भदोही की लड़की से हुई थी, जिसने तीन दिन में गहने और कैश लेकर फरार हो गई। आगरा के शख्स की नवविवाहिता पत्नी भी भागने से पहले पुलिस ने पकड़ ली।

कानपुर का उलटा मामला

कानपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया। दरोगा आदित्य लोचन ने अपनी पत्नी दिव्यांशी चौधरी पर आरोप लगाया कि वह पहले दो बैंक मैनेजर और एक अन्य दरोगा से शादी कर चुकी है और करोड़ों की ठगी कर चुकी है। हालांकि कोर्ट में यह आरोप उल्टा साबित हुआ।

शाहजहांपुर में नकली दरोगा पकड़ा गया

शाहजहांपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान एक नकली दरोगा पकड़ा गया। असलियत यह निकली कि शादी और लोगों में रौब जमाने के लिए उसने पुलिस की वर्दी, 2 स्टार बेल्ट और पी कैप पहनकर खुद को दरोगा बनाकर घूम रहा था।

उत्तर प्रदेश में इन मामलों से साफ है कि शादी का उत्सव अब कुछ लोगों के लिए धोखे और ठगी का जरिया बन चुका है। पुलिस और प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि कोई भी विवाह योजना बनाते समय सावधानी और पृष्ठभूमि जांच बेहद जरूरी है।

Leave a Reply