Saturday, January 31

‘मुझे लव जिहाद के केस में फंसाया जा रहा है’ एफआईआर के बाद फिरोज ने जारी किया वीडियो, 5 लाख रुपये मांगने का लगाया आरोप

अलीगढ़, ब्यूरो।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आए कथित लव जिहाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद आरोपी फिरोज ने अब एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष सार्वजनिक किया है। वीडियो में फिरोज ने खुद पर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए महिला पर पैसे मांगने और फर्जी दस्तावेज दिखाने का आरोप लगाया है।

This slideshow requires JavaScript.

फिरोज का दावा है कि उसे जानबूझकर लव जिहाद के गंभीर मामले में फंसाया जा रहा है, जबकि सच्चाई कुछ और है। उसने पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

फिरोज का दावा: आपसी सहमति से था संबंध

वीडियो में फिरोज ने कहा कि वह तरासुर खुर्द का रहने वाला है और फैक्ट्री में काम करता है। करीब ढाई साल पहले पीड़िता भी उसी फैक्ट्री में काम करने आई थी। वहीं दोनों के बीच जान-पहचान हुई और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं।

फिरोज ने कहा कि महिला अब उस पर लव जिहाद का आरोप लगा रही है, जबकि उनका रिश्ता आपसी सहमति से था। उसने आरोप लगाया कि महिला जिन कागजातों को निकाह का प्रमाण बता रही है, वे फर्जी हैं।

निकाह के कागजों पर उठाए सवाल

फिरोज ने कहा कि निकाह के कागजों पर मस्जिद की सील और रजिस्टर में एंट्री होती है। उसने मांग की कि इन दस्तावेजों की जांच कराई जाए, जिससे सच्चाई सामने आ सके। उसका कहना है कि जांच में पूरा मामला साफ हो जाएगा।

पैसे देने और मकान बनवाने का दावा

फिरोज ने वीडियो में यह भी दावा किया कि उसने महिला को अब तक 6 से 7 लाख रुपये दिए हैं। उसके लिए मकान बनवा रहा है और एक प्लॉट भी दिलाया है। महिला के बैंक खाते में पैसे जमा करने की रसीदें भी उसके पास मौजूद हैं।

फिरोज का आरोप है कि महिला उससे 5 लाख रुपये और मांग रही थी। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तब महिला ने पुलिस और मीडिया का सहारा लिया और उस पर लव जिहाद जैसे गंभीर आरोप लगाए।

पीड़िता का आरोप: नाम बदलकर फंसाया

वहीं पीड़िता का आरोप है कि फिरोज ने अपना नाम राकेश बताकर उससे संपर्क किया। नौकरी का लालच देकर प्रेम जाल में फंसाया, फिर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराया गया और नाम बदलकर आलिया रखा गया।

पीड़िता का यह भी दावा है कि निकाह के बाद फिरोज ने उसे छोड़ दिया और विरोध करने पर जान से मारने व स्लॉटर हाउस में कटवाने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि उसके पास एक छोटा बच्चा है और वह न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।

पुलिस जांच जारी

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने फिरोज के खिलाफ धोखाधड़ी, दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धमकी जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों के आरोपों की गहन जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply