Saturday, January 31

रील बनाने का जुनून बना जानलेवा बरेली में निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिरकर 22 वर्षीय युवक की मौत

बरेली, ब्यूरो।
सोशल मीडिया पर रील बनाने का बढ़ता जुनून एक और युवा की जान ले गया। बरेली जिले में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर रील बनाते समय पैर फिसलने से 22 वर्षीय युवक की नीचे गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि परिवार में कोहराम छा गया।

This slideshow requires JavaScript.

मृतक की पहचान मोहम्मद फैजान के रूप में हुई है, जो पेशे से हेयर कटिंग का काम करता था। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब पांच बजे फैजान अपने दोस्तों के साथ घर से बाहर निकला था। बिजौरिया रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा था, जहां सड़क किनारे भारी-भरकम सीमेंट के स्लैब रखे हुए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फैजान उन्हीं स्लैबों पर खड़ा होकर फिल्मी धुन पर रील बना रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जा गिरा। हादसे के वक्त एक सीमेंट का स्लैब भी खिसककर उसके सिर पर आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों में कोहराम, पोस्टमार्टम से इनकार

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

यह पहला मामला नहीं है जब सोशल मीडिया पर रील बनाने के दौरान किसी युवक ने अपनी जान गंवाई हो। बरेली समेत प्रदेश के कई जिलों में बीते वर्षों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पुलिस और प्रशासन की ओर से लगातार चेतावनी के बावजूद युवा खतरनाक जगहों पर रील बनाते नजर आ रहे हैं।

घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और लापरवाही के खतरनाक परिणामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Leave a Reply