Friday, January 30

सफलता की कहानी: नौकरी छोड़ी, रिश्तेदारों के ताने और ₹50 लाख का जवाब – मीनल ने बदली अपनी तकदीर

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बेंगलुरु की चार्टर्ड अकाउंटेंट मीनल गोयल ने डेलॉयट और केपीएमजी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों की नौकरी छोड़कर अपना खुद का बिजनेस शुरू किया। शुरुआती छह महीने कठिनाइयों और रिश्तेदारों के जहरीले सवालों के बावजूद मीनल ने हार नहीं मानी। आज उनकी कंपनी 50 लाख रुपये का सालाना रेवेन्यू कमा रही है और यह साबित कर रही है कि खुद का साम्राज्य बाहरी दिखावे से कहीं ज्यादा कीमती होता है।

 

नौकरी और शुरुआती संघर्ष:

मीनल गोयल का करियर कॉर्पोरेट जगत में शानदार चल रहा था। डेलॉयट और केपीएमजी जैसी बड़ी कंपनियों में उनके पद और सैलरी दोनों ही अच्छे थे। लेकिन मीनल कुछ अपना करना चाहती थीं। नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया। शुरुआती छह महीने मुश्किल भरे रहे। व्यवसाय सही दिशा में नहीं चल पा रहा था और उनकी सारी बचत धीरे-धीरे खत्म हो रही थी।

 

रिश्तेदारों के जहरीले सवाल:

एक पारिवारिक शादी में मीनल का सामना रिश्तेदारों से हुआ। उन्होंने मीनल से बार-बार सवाल किए – ‘नौकरी क्यों छोड़ी?’, ‘बिजनेस से कितना कमा रही हो?’ और ‘शादी कब करोगी?’। साथ ही, उनके हमउम्र भाई की नई कार और करियर की तरक्की की बातें भी बार-बार सामने रखी गईं। सामाजिक दबाव इतना बढ़ गया कि मीनल को शादी का समारोह बीच में ही छोड़कर घर लौटना पड़ा।

 

फिर आया मोड़:

घर लौटते समय मीनल ने खुद से एक सवाल किया – ‘क्या मैं हार मान रही हूँ या दुनिया के डर से पीछे हट रही हूँ?’ इस सवाल ने उन्हें हिम्मत दी। उन्होंने नौकरी पर लौटने का विचार त्याग दिया और अपने बिजनेस में दोगुनी मेहनत शुरू की।

 

आज 50 लाख का रेवेन्यू:

एक साल बाद उनकी कंपनी 50 लाख रुपये का रेवेन्यू कमा रही है। मीनल के पास वह ‘महंगी कार’ नहीं है जिसका जिक्र रिश्तेदार करते थे, लेकिन उनके पास अपना खुद का साम्राज्य और असीम आत्मविश्वास है। उनकी कहानी ने यह साबित कर दिया कि बाहरी दिखावे से कहीं ज्यादा कीमती अपना मालिकाना हक और आत्मसम्मान होता है।

 

सोशल मीडिया पर सराहना:

मीनल की यह कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। इंटरनेट यूजर्स ने यह संदेश साझा किया कि असफलता से नहीं, बल्कि सामाजिक शर्मिंदगी से डरकर लोग पीछे हट जाते हैं। मीनल ने दिखा दिया कि अगर आपके मन में स्पष्टता और आत्मविश्वास हो, तो दुनिया का शोर भी आपकी राह रोक नहीं सकता।

Leave a Reply