
टीवी और वेब सीरीज़ के लोकप्रिय अभिनेता आकाशदीप सहगल ने सलमान खान के साथ अपने पुराने विवाद और उन पर लगाए गए आरोपों पर लंबे समय बाद पहली बार खुलकर बात की है। आकाशदीप ने पहले आरोप लगाया था कि सलमान ने उनके करियर को बर्बाद करने की कोशिश की और ‘बिग बॉस 5’ के दौरान उन्हें पीटा। अब कई सालों बाद, ‘नागिन 7’ से छोटे पर्दे पर वापसी करते हुए उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट की।
विवाद पर आकाशदीप की सफाई
आकाशदीप ने कहा,
“कभी-कभी कोई कहानी एक पॉइंट से शुरू होती है और जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, उसमें परतें जुड़ती जाती हैं और वह पूरी तरह अलग रूप ले लेती है। यह लगभग अफवाह की तरह फैल गई। टीवी से दूर होना मेरा सोच-समझकर लिया गया फैसला था। मैंने कई शोज किए हैं और कभी भी बाहरी बातों को खुद पर हावी नहीं होने दिया।”
उन्होंने यह भी बताया कि वह लोगों की राय की कदर करते हैं, लेकिन इससे उनकी मानसिक शांति प्रभावित नहीं होती। आकाशदीप ने कहा,
“सलमान से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है। वह सलमान खान हैं और मैं आकाशदीप सहगल, अब आकाश स्काईवॉकर। हमारी अपनी अलग पहचान है। किसी ने आपकी ज़िंदगी बर्बाद नहीं की; आप खुद इसे नियंत्रित करते हैं।”
सलमान की नजर में अच्छा बनने की चिंता नहीं
आकाशदीप ने स्पष्ट किया कि उन्हें यह चिंता नहीं है कि सलमान या इंडस्ट्री में किसी की नजर में अच्छा बनना चाहिए। उन्होंने कहा,
“इंसानी रिश्तों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसे बड़ा पीआर स्टंट बना दिया जाए। मैं खुश, शांत और संतुलित हूं। मुझे किसी की बातें परेशान नहीं करतीं।”
पिछला विवाद
याद रहे, ‘बिग बॉस 5’ के दौरान आकाशदीप ने आरोप लगाया था कि सलमान खान उन्हें अक्सर नीचा दिखाते थे और विरोध करने पर पीटाई हुई। इसके चलते उनका करियर प्रभावित हुआ और वह लंबे समय तक टीवी से दूर रहे।
‘नागिन 7’ से छोटे पर्दे पर वापसी के साथ आकाशदीप अब अपने करियर और निजी स्थिति को लेकर शांत और स्पष्ट नजर आ रहे हैं।