
हैदराबाद में आयोजित विंग्स इंडिया 2026 में एविएशन सेक्टर के विभिन्न अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ‘बेस्ट एयरपोर्ट ऑफ द ईयर’ का खिताब मिला। इस अवसर पर नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडु की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
एयरपोर्ट कैटेगिरी के अवॉर्ड्स:
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट – बेस्ट एयरपोर्ट ऑफ द ईयर
केम्पेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरु – 25 मिलियन से अधिक पैसेंजर्स कैटेगरी में बेस्ट एयरपोर्ट
पुणे एयरपोर्ट – 10–25 मिलियन पैसेंजर्स प्रति वर्ष (MPPA) कैटेगरी में टॉप
लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट – 5–10 MPPA कैटेगरी में बेस्ट एयरपोर्ट
वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पोर्ट ब्लेयर – 5 मिलियन पैसेंजर्स से कम वाले एयरपोर्ट्स में बेस्ट
ईटानगर के होलांगी एयरपोर्ट – RCS/UDAN स्कीम के तहत बेस्ट एयरपोर्ट
एयरलाइंस और कनेक्टिविटी अवॉर्ड्स:
एयर इंडिया एक्सप्रेस – डोमेस्टिक कनेक्टिविटी
स्टार एयर – रीजनल/UDAN कनेक्टिविटी
इंडिगो एयरलाइन (इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड) – बेस्ट एविएशन सर्विस प्रोवाइडर
एविएशन सर्विस और इकोसिस्टम:
कार्गो सेवाओं में एयर इंडिया लिमिटेड और WFS (बेंगलुरु), ग्राउंड सर्विस में एयर इंडिया SATS, MRO सर्विसेज में GMR एयरो टेक्निक, फ्यूल सर्विसेज में इंडियनऑयल स्काईटैंकिंग, ड्रोन टेक्नोलॉजी में ideaForge टेक्नोलॉजी लिमिटेड को सम्मान मिला।
राज्यों के अवॉर्ड्स:
आंध्र प्रदेश – ‘बेस्ट स्टेट विद ए डेडिकेटेड आउटलुक फॉर एविएशन सेक्टर’
तेलंगाना, उत्तराखंड और गुजरात – एविएशन इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए बेस्ट स्टेट
असम – RCS-UDAN प्रायोरिटी एरियाज में ‘मोस्ट प्रोएक्टिव स्टेट’
उत्तर प्रदेश और बिहार – RCS-UDAN नॉन-प्रायोरिटी एरियाज में ‘मोस्ट प्रोएक्टिव स्टेट’
कर्नाटक और महाराष्ट्र – एविएशन में ‘स्टेट चैंपियंस’
इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी:
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) – इनोवेशन चैंपियन
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड – सस्टेनेबिलिटी चैंपियन
इस समारोह के जरिए एयरपोर्ट्स, एयरलाइंस, सर्विस प्रोवाइडर्स, मैन्युफैक्चरिंग और राज्य सरकारों के योगदान को सराहा गया। अवॉर्ड्स भारत के एविएशन सेक्टर में हो रहे विकास और नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहचान हैं।