Friday, January 30

‘मामी को कुछ तो महसूस हुआ होगा’: गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सुनीता आहूजा से डरता हूं

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भतीजे और कृष्णा अभिषेक के चचेरे भाई विनय आर आनंद ने हाल ही में अपने मामा-मामी के तलाक और सुनीता आहूजा से जुड़े विवादों पर खुलकर बात की है। विनय भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय हैं और हाल ही में एकता कपूर की वेब सीरीज ‘एसीपी विक्रांत’ से 19 साल बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।

 

मामा-मामी के तलाक पर विनय की प्रतिक्रिया

 

विनय ने बताया कि वह गोविंदा के संपर्क में हैं और हाल ही में उनसे मिले। वे मामी सुनीता आहूजा को भी फोन करते हैं, लेकिन कहते हैं,

“पर अभी थोड़ा डरता हूं। अगर मामा की वाट लगा रखी है तो मैं तो कहीं गिनती में भी नहीं आऊंगा। कौन रिस्क लेगा?”

 

उन्होंने आगे कहा,

“भगवान ना करे। अगर किसी रिश्ते का टूटना तय है तो इसे कौन रोक सकता है? अभी तक खिंच रहा है तो शायद ईश्वर चाहते हैं कि ऐसा ना हो और मैं भी यही चाहता हूं। मैंने इस बारे में मामा से बात की और उन्होंने कहा, ‘बेटा, ये एक कठिन दौर है।’”

 

सुनीता आहूजा के आरोपों पर

 

सुनीता आहूजा ने हाल ही में गोविंदा पर अफेयर को लेकर आरोप लगाया था। इस पर विनय ने कहा,

“मैं ये नहीं कह सकता कि मेरी मामी गलत हैं। उन्हें कुछ तो महसूस हुआ होगा। अब सिर्फ गोविंदा जी ही उन्हें मना सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि उनके बीच सब ठीक हो जाए।”

 

गोविंदा का हाल और परिवार

 

हाल ही में गोविंदा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे महंगी कारों की बजाय टैक्सी में बैठते दिखे। उनकी हालत देखकर लोगों ने चर्चा शुरू कर दी कि उनका जीवन साधारण हो गया है।

 

गोविंदा और सुनीता की शादी 11 मार्च 1987 को हुई थी। इनके दो बच्चे हैं – बेटी टीना और बेटा यशवर्धन, जो हाल ही में बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।

 

विनय आनंद की यह प्रतिक्रिया दर्शाती है कि परिवार के बीच हालात जटिल हैं, लेकिन वे चाहते हैं कि विवाद शांति से हल हो और मामा-मामी के बीच समझदारी बनी रहे।

 

Leave a Reply