
रानी मुखर्जी की क्राइम थ्रिलर ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और दर्शकों का उत्साह सोशल मीडिया पर झलक रहा है। शुरुआती रिव्यूज बताते हैं कि यह फिल्म दमदार और मनोरंजक है, जो शुरू से अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है।
फिल्म में रानी मुखर्जी महिला पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आई हैं। ट्विटर और फेसबुक यूजर्स ने उनकी पावरफुल और निडर एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा,
“#मर्दानी3 – दमदार, दिल को छू लेने वाला क्राइम ड्रामा। रॉ एक्शन, रोमांचक दूसरा हाफ और मजबूत क्लाइमेक्स। गंभीर और पैसा वसूल।”
विलन मल्लिका प्रसाद का जबरदस्त प्रभाव
फिल्म में मल्लिका प्रसाद की भूमिका ‘अम्मा’ के रूप में बेहद प्रभावशाली रही। उनके कैरेक्टर ने फिल्म में थ्रिल और डर दोनों का खाका खींचा। ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि मल्लिका प्रसाद ने विलन के तौर पर चार गुना ज्यादा दमदार प्रदर्शन किया।
कहानी का रोमांच
‘मर्दानी 3’ में शिवानी अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में शामिल होती हैं और दो लड़कियों के अपहरण के एक भयावह मामले की जिम्मेदारी उठाती हैं। जैसे-जैसे शिवानी जांच में गहराई से उतरती हैं, मामला और भी जटिल हो जाता है। यह खुलासा होता है कि बुजुर्ग महिला ‘अम्मा’ मानव तस्करी नेटवर्क चला रही है, जो जल्दी ही बड़े माफिया से जुड़ जाता है।
फिल्म की टीम
फिल्म में रानी मुखर्जी और मल्लिका प्रसाद के अलावा जानकी बोडीवाला लीड रोल में हैं। कहानी आयुष गुप्ता ने लिखी है और निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है। यह प्रोजेक्ट यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है।
पहले ही दिन की शुरुआती प्रतिक्रिया से साफ है कि ‘मर्दानी 3’ दर्शकों को थ्रिल, डर और सस्पेंस से भरपूर अनुभव देने वाली फिल्म है।