
इंदौर: शादी के लिए मेट्रोमोनियल साइट पर पार्टनर ढूंढ रहे एक युवक के साथ 64 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवती ने प्यार और भरोसे का नाटक कर युवक को ऑनलाइन निवेश योजना में फंसाया और बड़ी रकम ऐंठ ली। इंदौर क्राइम ब्रांच ने इसे ‘पिग बुचिंग स्कैम’ करार देते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक तलाक के बाद दूसरा विवाह करने के लिए मेट्रोमोनियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहा था। इसी दौरान उसकी प्रोफाइल पर कायरा मल्होत्रा नाम की युवती की प्रोफाइल आई। बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह रोज़ाना कॉल, मैसेज और भावनात्मक नज़दीकियों में बदल गई।
कुछ समय बाद युवती ने खुद को इन्वेस्टमेंट एडवाइजर बताया और शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का भरोसा दिलाया। उसने युवक को ऑनलाइन ग्रुप से जोड़ा, जिसमें मुनाफे के स्क्रीनशॉट और दावे दिखाए जाते रहे। इस भरोसे के चलते युवक ने अलग-अलग किस्तों में करीब 64 लाख रुपए निवेश कर दिए।
जब युवक ने पैसा निकालने की कोशिश की, तो तकनीकी कारण बताकर उसे टालमटोल किया गया और कुछ समय बाद युवती से सम्पर्क पूरी तरह टूट गया। तब जाकर युवक को ठगी का एहसास हुआ।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि यह एक सुनियोजित पिग बुचिंग स्कैम का मामला है। इस तरह के स्कैम में पहले पीड़ित से रोमांटिक रिश्ता बनाया जाता है, भरोसा और भावनात्मक लगाव बढ़ाया जाता है, और फिर शेयर मार्केट या क्रिप्टो निवेश के नाम पर मोटी रकम लगाने के लिए उकसाया जाता है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर बैंक खातों की पूरी पड़ताल शुरू कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। यह संभवतः मध्य प्रदेश में दर्ज हुआ इस तरह का पहला मामला है।