
अशोकनगर। महिलाओं और लड़कियों को आकर्षित करने के लिए महंगे उपहार या लग्जरी गाड़ियों का चलन तो आमतौर पर देखा जाता है, लेकिन मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक युवक लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तंत्र-मंत्र और इत्र का सहारा ले रहा था।
पुलिस ने नाबालिक छात्राओं के परिजनों की शिकायत पर आरोपी विशाल रघुवंशी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी पर आरोप है कि वह स्कूली छात्राओं का पीछा करता और उन्हें वशीकरण के टोटके आजमाता था।
सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार को स्कूल की नाबालिक छात्राओं और उनके परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी कि पिछले तीन दिनों से एक अज्ञात युवक स्कूल से लौटते समय उनका पीछा कर परेशान कर रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और छात्राओं के परिजनों के साथ स्कूल पहुंचकर युवक को पकड़ लिया।
पुलिस की तलाशी में आरोपी के पास से तंत्र-मंत्र की किताबें और इत्र की बोतलें बरामद हुई हैं। पूछताछ में विशाल ने स्वीकार किया कि वह इत्र लगाकर मंत्र पढ़ता था और लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उनका पीछा करता था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक तंत्र-मंत्र में विश्वास रखता था और इसे अपने आकर्षण के लिए इस्तेमाल करता था। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है और मामला आगे की जांच के लिए दर्ज किया गया है।