Saturday, January 31

चेन्नई ट्रिपल मर्डर में रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा रोज़ी-रोटी की तलाश में गए बिहार के परिवार को अपनों ने ही उतार दिया मौत के घाट

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बेहतर भविष्य की तलाश में बिहार के शेखपुरा जिले से चेन्नई गए एक मजदूर परिवार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस ट्रिपल मर्डर केस में जो तथ्य सामने आए हैं, वे इंसानियत को शर्मसार करने वाले हैं।

This slideshow requires JavaScript.

मृतकों की पहचान गौरव यादव, उनकी पत्नी मोनी कुमारी और डेढ़ साल के मासूम बेटे गुड्डू के रूप में हुई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि शराब पार्टी के दौरान महिला के साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश का विरोध करने पर पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया। इस जघन्य हत्याकांड में मृतक के परिचितों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

शराब पार्टी से शुरू हुई दरिंदगी

पुलिस के अनुसार, गौरव यादव काम की तलाश में अपने परिचित उपेंद्र यादव और अन्य लोगों के साथ चेन्नई गया था। 25 जनवरी की रात सभी ने साथ बैठकर शराब पी। नशे की हालत में आरोपियों की नीयत गौरव की पत्नी पर बिगड़ गई। जब गौरव ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद घटना के उजागर होने के डर से आरोपियों ने मोनी कुमारी और मासूम बच्चे की भी बेरहमी से हत्या कर दी।

सबूत मिटाने के लिए शवों के किए टुकड़े

हत्या के बाद भी आरोपियों की दरिंदगी नहीं रुकी। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने सबूत मिटाने के इरादे से शवों के टुकड़े किए और उन्हें अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया।
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन चेन्नई के अडियाल इलाके में गौरव का शव एक बोरे में मिलने से मामले का खुलासा हुआ।

मुख्य आरोपी उपेंद्र यादव को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने पूरी वारदात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बकिंघम नहर से बच्चे का शव बरामद किया है। वहीं मोनी कुमारी का शव अब तक बरामद नहीं हो सका है। आरोपियों के अनुसार, महिला का शव इंदिरा नगर एमआरटीएस स्टेशन के पास एक कूड़ेदान में फेंका गया था, जहां पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।

गांव में पसरा मातम, भरोसे ने ली जान

मृतक गौरव के पिता सुलेंद्र यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी उपेंद्र ही उनके बेटे को नौकरी दिलाने का भरोसा देकर चेन्नई ले गया था। गौरव की शादी तीन साल पहले हुई थी और वह अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए बाहर गया था।

जब गौरव और उसके बेटे के शव गांव पहुंचे, तो शेखपुरा जिले के पथलाफार गांव में कोहराम मच गया। जिस व्यक्ति पर सबसे ज्यादा भरोसा था, वही पूरे परिवार की मौत का कारण निकला।

पुलिस की कार्रवाई जारी

चेन्नई पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार सबूतों की कड़ी जोड़ने और महिला का शव बरामद करने के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply