Tuesday, November 18

भूखे आए थे चोर! बंगले में लड्डू–गजक देखकर उड़ाई ‘दावत’, फिर जेवर–नकदी और मिठाइयाँ समेटकर फरार

खरगोन (मध्य प्रदेश): ऑफिसर्स कॉलोनी जैसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हुई एक अजीबोगरीब चोरी ने पुलिस-प्रशासन को हैरान कर दिया है। यहां दो सरकारी अधिकारियों के बंगले में घुसे चोरों ने सबसे पहले घर में रखे ड्राई फ्रूट लड्डू, गजक, काजू-बादाम और अन्य मिठाइयाँ जमकर खाईं, फिर नकदी, जेवरात और मिठाई के डिब्बे समेटकर फरार हो गए। वारदात ने कॉलोनी की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दो अधिकारियों के घर एक साथ खाली

चोरी की घटनाएँ
1कृषि उप संचालक शिवसिंह राजपूत के घर
2 तहसीलदार खुमानसिंह चौहान के सरकारी आवास

दोनों अधिकारी शनिवार-रविवार को घर से बाहर थे। इसी दौरान चोरों ने दोनों घरों को निशाना बनाया। चोर न सिर्फ नगदी व आभूषण ले गए, बल्कि घरों में मौजूद मिठाइयाँ भी चट कर गए।

लड्डू–काजू–गजक की ‘दावत’ के बाद तोड़े ताले

डिप्टी डायरेक्टर एसएस राजपूत के अनुसार—

  • उनके घर के चार ताले टूटे हुए मिले।
  • अलमारी से कपड़े निकालकर बिखेर दिए गए थे।
  • मिठाइयों के सभी डिब्बे खाली पड़े थे।
  • ठंड के लिए बनाए गए ड्राई फ्रूट लड्डू चोर खाकर भी गए और साथ ले भी गए।

उन्होंने बताया कि तहसीलदार के घर में चोरों ने बैठकर मिठाई खाई, जिसके निशान भी वहां मौजूद मिले।

तहसीलदार के घर से नकदी और ज्वेलरी गायब

तहसीलदार खुमानसिंह चौहान के घर से

  • आर्टिफिशियल ज्वेलरी
  • नकदी
    चोरी होने की पुष्टि हुई है। चौहान अपने पारिवारिक कार्यक्रम के लिए खंडवा गए थे, ऐसे में चोरों के लिए रास्ता आसान हो गया।

CCTV से छेड़छाड़, पुलिस की जांच जारी

सबसे हैरान करने वाली बात यह कि चोरों ने CCTV कैमरों से भी छेड़छाड़ कर रिकॉर्डिंग बंद कर दी, जिसके कारण उनकी पहचान मुश्किल हो गई है।

जैतापुर थाना प्रभारी सुदर्शन कलोसिया ने बताया—

  • मामला दर्ज कर लिया गया है।
  • आसपास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
  • संदिग्धों की तलाश में टीम लगाई गई है।

उच्च सुरक्षा क्षेत्र में चोरी ने बढ़ाई चिंता

अफसर कॉलोनी में ऐसी बड़ी चोरी पहली बार सामने आई है। चोर जिस बेखौफ तरीके से घरों में घुसे, मिठाइयाँ खाईं और कीमती सामान ले गए, उसने स्थानीय प्रशासन की सतर्कता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply