Tuesday, November 18

कांग्रेसी सांसद–विधायकों का डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पर भरोसा, आधी रात तक चली बैठक में बनी सहमति

जयपुर। राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार देर रात पंत कृषि भवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जो राजनीति में कम ही देखने को मिलता है—कांग्रेसी सांसद और विधायकों ने खुलकर कृषि मंत्री की कार्यशैली और संवेदनशीलता की तारीफ की। कई नेताओं ने तो इसे “अब तक की सबसे सकारात्मक और सार्थक बैठक” बताया।

‘ऐसी बैठक आज तक नहीं हुई’ — कांग्रेस विधायकों की खुली तारीफ

बैठक में मौजूद कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि किसानों की समस्याओं पर इतनी पारदर्शी चर्चा पहले कभी नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि अपने पूरे राजनीतिक जीवन में किसानों के पक्ष में यह सबसे यादगार वार्ता रही है।
चूरू के सांसद राहुल कस्वां ने कृषि मंत्री को किसानों के प्रति “बेहद संवेदनशील और तत्पर” बताते हुए कहा कि सरकार की नीयत स्पष्ट है और समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

ट्रैक्टर रैली के बाद शुरु हुई रातभर चली संवाद प्रक्रिया

सोमवार को चूरू से जयपुर तक किसानों की समस्याओं को लेकर सांसद राहुल कस्वां के नेतृत्व में ट्रैक्टर रैली निकाली गई। रैली को 20 किलोमीटर के बाद प्रशासन ने रोककर वार्ता का प्रस्ताव दिया। इसके बाद देर रात कृषि पंत भवन में लगभग मध्यरात्रि तक चर्चा चली।
कृषि मंत्री डॉ. मीणा, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव राजन विशाल, आयुक्त चिन्मयी गोपाल और किसान प्रतिनिधियों के बीच हुई इस बैठक में लगभग सभी मुद्दों पर सहमति बन गई।

बीमा क्लेम, उर्वरक और एमएसपी से जुड़े मुद्दों पर आश्वासन

बैठक के दौरान किसानों ने 500 करोड़ रुपये के लंबित बीमा क्लेम, जल जीवन मिशन के कार्यों, उर्वरक वितरण और एमएसपी टोकन से जुड़ी समस्याएं रखीं।
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आश्वासन दिया कि—

  • लंबित बीमा क्लेमों के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री की अनुमति से स्टेट लेवल रिव्यू कमेटी की बैठक शीघ्र बुलाई जाएगी।
  • राज्य में यूरिया और डीएपी का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है।
  • चूरू जिले के सुजानगढ़, रतनगढ़ और बिदासर में उर्वरक की आपूर्ति नागौर जिले से करवाई जाएगी।

कौन-कौन रहा मौजूद

इस महत्त्वपूर्ण बैठक में कृषि मंत्री के साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
किसान प्रतिनिधि के तौर पर—
सांसद राहुल कस्वां, विधायक नरेंद्र बुडानिया, पूसाराम गोदारा, मनोज मेघवाल, अनिल शर्मा, अमित चाचाण, पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया, बलवान पूनिया, पीसीसी सदस्य रफीक मंडेलिया, जिलाध्यक्ष इन्द्राज खीचड़ समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और किसान नेता उपस्थित रहे।

बैठक सकारात्मक रही और किसानों की सभी प्रमुख मांगों के समाधान का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

Leave a Reply